Crime News: तिहाड़ जेल से मोतिहारी लाया गया राहुल सिंह, जानें इस कुख्यात अपराधी के बारे में सब कुछ
Crime News राहुल मोतिहारी के अरेराज के खजुरिया का है. उसपर जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक हत्या व रंगदारी के मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया था.
By RajeshKumar Ojha | August 5, 2024 9:05 PM
Crime News कुख्यात राहुल सिंह उर्फ मुखिया जी को रविवार की रात दिल्ली के तिहाड़ जेल से मोतिहारी लाया गया. सोमवार को मारपीट के एक मामले में उसे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चार के न्यायालय में पेशी हुई. इसके बाद उसे मोतिहारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
राहुल मोतिहारी के अरेराज के खजुरिया का है. उसपर जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक हत्या व रंगदारी के मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि 2014 में नगर थाने में उसके विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज का एक मामला दर्ज हुआ था.
श्रीकृष्ण नगर के शिबू ठाकुर के आवेदन पर नगर थाना कांड दर्ज किया गया था. उसी मामले में पेशी के लिए उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से भारी सुरक्षा के बीच मोतिहारी लाया गया. राहुल की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था. पेशी के बाद उसको सेंट्रल जेल मोतिहारी में शिफ्ट कर दिया गया है .
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .