Motihari: फाइनेंस कर्मी से लूट में फरार अपराधी गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने के मठिया मोड़ के पास फाइनेंस कर्मी से 95 हजार की लूट में फरार अपराधी बबलू कुमार पकड़ा गया.

By AMRESH KUMAR | May 15, 2025 6:15 PM
an image

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के मठिया मोड़ के पास फाइनेंस कर्मी से 95 हजार की लूट में फरार अपराधी बबलू कुमार पकड़ा गया. वह बसवरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को उसकी तलाश पिछले आठ महिनों से थी. हरबार वह चकमा देकर भागने में सफल रहता था. बुधवार की रात पुलिस को पक्की सूचना मिली कि बबलू अपने घर पर है, जिसके बाद पुलिस उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया. छापेमारी कर उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमातर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नौ सितम्बर 2024 को फाइनेंस कर्मी दिलीप कुमार मधुबनीघाट कलेक्शन कर वापस लौट रहा था. इस बीच मठिया मोड़ के पास चार की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर हथियार का भय दिखा उससे 95 हजार रूपये लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि बबलू से पहले इस लूटकांड में भटहां के गोविंदा सहनी व बंजरिया झखिया के दीना सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बबलू तीसरा आरोपी है. वहीं चौथे आरोपी को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार के साथ दारोगा सौरभ कुमार सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version