Motihari: अपराधी कड़ी कार्रवाई के लिये रहे तैयार : डीएसपी

आमजनों से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी. अपराधी अपराध छोड़ दे ,नही तो कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहें.

By NAVIN KUMAR | July 22, 2025 6:01 PM
an image

Motihari: पकड़ीदयाल . आमजनों से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी. अपराधी अपराध छोड़ दे ,नही तो कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहे. उक्त उद्गार नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के क्रम में कही. मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने नवनियुक्त डीएसपी कुमार चंदन को पदभार दिया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने बताया कि पकडीदयाल अनुमंडल क्षेत्र में अपराधी पर नकेल कसना, क्षेत्र में अमन शान्ति, शराब कारोबार पर नकेल कसना, पुराने कांड का शीघ्र निष्पादन करना, क्षेत्र के सभी आमजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता होगी.सभी को न्याय दिलाना मेरा मुख्य लक्ष्य है. कोई भी गरीब एवं पीड़िता निराश हो कर नहीं जाएंगे. वहीं आमजनों से आग्रह किया कि सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ क्षेत्र में अमन चैन बनायें रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version