Motihari: छौड़ादानो. पवित्र सावन मास की दूसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों मे श्रद्धालु शिवभक्तों का तांता लगा रहा. अहले सुबह से हीं श्रद्धालु भक्त बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिव लिंग का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसरों मे कतारबद्ध हो गए थे. इस अवसर पर बैकुंठधाम स्थित त्रिमूर्ति महादेव मंदिर में श्रद्धालु शिवभक्त भोर 3:30 बजे से ही जलाभिषेक करने लगे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मी बारी-बारी से भक्तों को मंदिर के अंदर जाने दे रहे थे. युवा शिवभक्तों मे गजब का उत्साह देखने को मिल रहा थे. डीजे की धुन पर नाचते हुए वे जलाभिषेक के लिए पहुंचे हुए थे. वहीं मन्नतें पुरी होने पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे कई श्रद्धालु अपने साथ नेटुआ नाच और शहनाई बाजा लेकर पहुंचे हुए थे. इधर, कठनौतिया स्थित बाबा गुप्तनाथ महादेव मंदिर मे भी दुसरी सोमवारी के अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शिवभक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बड़े उत्साह के साथ अपने गांव के शिव मंदिर मे भगवान आशुतोष का पूजन और जलाभिषेक करने में जुटे हुए थे. हर तरफ माहौल भक्तिमय बना गया था. पुलिस और प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर था.
संबंधित खबर
और खबरें