खेत देखने गए दो भाइयों पर जानलेवा हमला, CRPF जवान समेत 7 लोग जख्मी

Bihar: मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 50-60 लोगों ने CRPF जवान समेत 6 लोगों पर हमला कर दिया. फरसा, चाकू और पत्थरों से की गई इस घटना में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं.

By Anshuman Parashar | April 19, 2025 2:58 PM
feature

Bihar: बिहार के मोतिहारी में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा में शुक्रवार को एक अनोखा और दिल दहला देने वाला हमला हुआ. दो भाई अपनी सात धूर जमीन देखने गए थे, तभी 50-60 हथियारबंद लोग फरसा, चाकू, और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में CRPF जवान कमलेश तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि उनके भाई मिथलेश तिवारी और कई ग्रामीण भी बुरी तरह घायल हुए. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

आरोपी ने लूटे पैसे और गहने

पीड़ित मिथलेश तिवारी के मुताबिक, वह और उनका भाई कमलेश तिवारी बालगंगा में अपनी ज़मीन देखने पहुंचे थे, तभी आत्मा यादव नामक व्यक्ति और उसके साथ 50-60 लोग हथियारों के साथ पहुंचे. आते ही उन्होंने कहा, “यही जमीन है, मारकर गाड़ दो.” इसके बाद हमलावरों ने बेरहमी से हमला शुरू कर दिया. कमलेश की जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए और उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी गई. इसके अलावा 15-20 हजार का छड़-सिमेंट भी लूट लिया गया.

ग्रामीणों की मदद से जान बची

जैसे ही हमला हुआ, बचाने आए ग्रामीणों – बिनोद कुमार, संजय तिवारी, मीना देवी, रंजन कुमार और विनय तिवारी पर भी हमला किया गया. विनय तिवारी को चाकू से नाक के पास गंभीर चोटें आईं, जबकि मीना देवी का कपड़ा फाड़ दिया गया. विनोद कुमार से 12 हजार रुपये और दो लाख की सोने की चेन छीन ली गई. शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावर भाग निकले.

ये भी पढ़े: जब श्रीलंका से आया दूल्हा और बिहार में बजी शहनाई, पढ़िए दो देशों की प्रेम कहानी

पुलिस ने तीन को किया हिरासत में

हमले के बाद सभी घायलों का इलाज ग्रामीणों की मदद से किया गया. CRPF जवान कमलेश तिवारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिनको धारा 41A के तहत छोड़ दिया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version