Motihari: अरेराज. अनुमंडलीय अस्पताल का सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव द्वारा सोमवार देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में मरीजों के बेड पर न चादर था. नहीं डाक्टर का रोस्टर ही उपलब्ध था. साथ ही एम्बुलेंस में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ था. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में पहुंचे एक मरीज का भी इलाज सीएस द्वारा किया गया. अचानक रात्रि साढ़े 8 बजे रात्रि में सीएस द्वारा अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. सीएस द्वारा इमरजेंसी ,प्रसव कक्ष, जेई वार्ड, डूयूटी रोस्टर, दवा भंडार, एम्बुलेंस सहित की जांच किया गया. वार्ड में लगे बेड की स्थिति काफी दयनीय थी. बेड पर न चादर था नही नही बेड की स्थिति अच्छी थी . सीएस द्वारा प्रशव में आये मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया गया. वही उपस्थित डाक्टर कमल कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही एम्बुलेंस की साफ-सफाई करने, मास्क निश्चित रखने व सिस्टम को अपडेट रखने का निर्देश दिया गया .
संबंधित खबर
और खबरें