Motihari:पिपरा (पूचं).थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर पांच लाख रुपये नगद लूट लिये. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है. अपराधियों की गोली से घायल सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह पिपराकोठी थाने के बरकुरवा गांव के रहने वाले हैं. इलाज के लिए उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि अनिरुद्ध प्रतिदिन की तरह रुपये लेकर कार से सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार चार अपराधियों ने उनकी कार को ओवरटेक कर घेर लिया, उसके बाद ताबड़तोड़ गोली दागते हुए उनसे रुपये से भरा बैक लूट लिया. घटना को अंजाम देनके के बाद सभी अपराधी पिपराकोठी की तरफ फरार हो गये. बैग में रुपये के साथ पासबुक, ब्लैंक चेक, लैपटॉप सहित अन्य कागजात थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें