Motihari: छठ घाट की सफाई में कस्टम अधिकारियों ने किया श्रमदान

भारतीय कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार को एलसीएस रक्सौल के पास स्थित छठ घाट पर स्वच्छता को लेकर श्रमदान किया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 28, 2025 5:42 PM
an image

Motihari: रक्सौल. भारतीय कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार को एलसीएस रक्सौल के पास स्थित छठ घाट पर स्वच्छता को लेकर श्रमदान किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को बल देते हुए भारतीय कस्टम रक्सौल के अधिकारियों ने न केवल छठ घाट की सफाई में योगदान दिया, बल्कि उपस्थित लोगों से स्वच्छता रखने की अपील भी की. सफाई को लेकर श्रमदान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भारतीय कस्टम रक्सौल के सहायक आयुक्त रामानंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वच्छता को लेकर जो कैंपेन चलाया जा रहा है, उसमें हर देशवासी की सहभागिता आवश्यक है. कस्टम के द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत कस्टम कार्यालय के पास स्थित छठ घाट की विधिवत सफाई की गयी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है. स्वच्छता की शुरूआत हम सभी को अपने-अपने घर से करनी चाहिए, घर साफ तो मोहल्ला साफ होता है. मोहल्ला साफ हो तो शहर और फिर यह चेन पूरे देश के लिए लागू होती है. स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री के विजन को घर-घर पहुंचाने के उदेश्य से हमलोगों ने यह स्पेशल ड्राइव चलायी है, जिससे हम सभी को काफी खुशी मिल रही है. मौके पर अजय गुप्ता, संतोष कुमार, हरे कृष्ण प्रसाद, सुशील कुमार सिन्हा, अमन कुमार, विभव कुमार, श्रवण कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, ओंकार कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इस कार्य में रक्सौल के वार्ड पार्षद जितेंद्र दत्ता एवं रंजीत श्रीवास्तव ने नगर परिषद की टीम के साथ पूरी तत्परता से सहयोग किया. आगे भी समय समय पर इस तरह के स्वच्छता कार्य करने का संकल्प लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version