Motihari: मोतिहारी. जिला सदर अस्पताल से लापरवाही की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बिजली कटने के बाद जेनरेटर की व्यवस्था न होने पर डॉक्टर और स्टाफ टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज और काम करते नजर आए. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जाती है,जब अचानक बिजली चली गई और अस्पताल परिसर अंधेरे में डूब गया. सबसे बड़ी बात यह कि अस्पताल में जेनरेटर की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं थी. जिससे पूरे अस्पताल में घंटाभर तक अंधेरा पसरा रहा. इस दौरान मरीजों को देखने से लेकर फॉर्म भरने तक, स्टाफ और चिकित्सक मोबाइल और टॉर्च की रोशनी पर निर्भर रहे. ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है, जब मोतिहारी सदर अस्पताल में इस तरह की तस्वीरें सामने आई हों. इससे पहले भी ऑपरेशन जैसे संवेदनशील कार्य टॉर्च की रोशनी में किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. प्रशासन ने साधी चुप्पी इस मामले को लेकर डीएस डॉ. विजय कुमार वर्मा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन बंद मिला.
संबंधित खबर
और खबरें