चकिया. प्रखंड में कार्यरत बेल्ट्रॉन से जुड़े डाटा इंट्री ऑपरेटरों अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. संघ ने बताया कि संगठन ने संवर्ग हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से कुल 11 मांगों को सरकार के समक्ष रखा था. इसमें 15 जुलाई तक सरकार से संगठन के हित में उचित कदम उठाने की मांग की थी. संघ ने निर्धारित समय तक मांगें नहीं माने जाने पर 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था. सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिलने पर बुधवार से डाटा एंट्री आपरेटर संघ ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसमे सूबे के लगभग 22 हजार डाटा इंट्री कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करती , है तो उसी तिथि से सभी कर्मी सामूहिक भूख हड़ताल करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें