Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के भटीनिया गांव में गुरुवार की सुबह पेट्रोल पंप के निकट एक मकान के बंद कमरे से 23 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकते मिला. शव देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बंद दरवाजे को तोड़ मृतक का शव बाहर निकाला. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गुरमिया पच्छियारी टोला निवासी मोहन महतो के पुत्र परमजीत कुशवाहा के रूप में की गई हैं. प्लास्टिक की रस्सी के सहारे उसका शव फंदे से लटका पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार परमजीत आर्केस्ट्रा संचालक था व उक्त जगह किराये के मकान में आर्केस्ट्रा की लड़कियों के साथ रहता था. मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी ने बताया कि रात को वह घर से रोटी और सब्जी लेकर चले गए. सुबह जानकारी मिली कि बंद कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ है. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व परमजीत से मेरी शादी हुई थी. इसी बीच आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक बंगाली लड़की से भी उसने शादी कर ली, जिससे उसकी एक 6 माह की बेटी भी है. इधर कुछ दिन पूर्व उक्त बंगाली लड़की परमजीत को छोड़कर बंगाल चली गई. जिसके बाद से वे काफी चिंतित रहते थे. वहीं आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक युवती ने बताया कि वह घर से लाये खाना को खाकर करीब 10 बजे रात्रि अपने कमरे में सोने चले गए. करीब दो बजे रात्रि तक उनके मोबाइल से गाना बजने की आवाज सुनाई पड़ रहा था. सुबह देर तक नही जगने पर जब उसे जगाने गई तब कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जब खिड़की से झांक कर देखा तब उसका शव फंदे से लटका दिखाई पड़ा. इधर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही हैं. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें