Motihari: पीपराकोठी.थाना क्षेत्र के पिपराडीह स्थित कृषि फार्म की भूमि में करीब 10 फीट नीचे दफन किये गये शव को पुलिस ने जमीन की खुदाई कर बरामद किया है. मृतका की पहचान पिपराडीह गांव निवासी कुंदन कुमार की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है. उसकी शादी इसी वर्ष पिछले 26 अप्रैल को ही हुई थी. इस संबंध में मृतका के पिता पताही थाना क्षेत्र के बखरी बाजार निवासी शंकर राउत ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपने बेटी की हत्या की आशंका जाहिर किया था. उसने अपने आवेदन में बताया कि शादी के बाद मेरी बेटी अपने ससुराल में रह रही थी और उसने कभी भी अपने ससुराल के संबंध में कोई शिकायत नहीं किया. इधर पिछले 21 जून को सुबह साढ़े छह बजे के आसपास उसके ससुर नरेश सिंह ने फोन पर बताया कि आपकी बेटी भोर में कही भाग गयी है. दुबारा मैंने कॉल बैक कर विस्तृत जानकारी लेने का प्रयास किया, परंतु ना ही उसके ससुर ने फोन उठाया और ना ही मेरे दामाद ने. फिर मै जब पिपराडीह स्थित अपने बेटी के घर आया तो पाया कि उसके ससुर और पति दोनों घर पर नहीं है. सास प्रभावती देवी ने कविता के घर से भाग जाने की सूचना दी. कविता के पिता के आवेदन पर पुलिस हरकत में आई और ससुर सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया और मंगलवार को कविता के शव को पीपराकोठी कृषि फार्म की जमीन से बरामद किया है. मामले में डीएसपी सदर-2 जितेश पाण्डेय घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें