Motihari: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विजन एवं कार्यों का परिणाम है आज का डिजिटल भारत

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय,गांधी आश्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | May 21, 2025 4:00 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय,गांधी आश्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों एवं आम नागरिकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. जिन्होंने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायती राज, शिक्षा और संचार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए. एक सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत का निर्माण उनका सपना था. इस अवसर पर विजयशंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह,विजय कुमार जायसवाल, सत्येन्द्र नाथ तिवारी, रंजन शर्मा, ललन कुमार राम, साबिर हुसैन, नसीम अख्तर, नन्द कुमार चौबे, मनीष तिवारी, आवल राम, अरूण प्रकाश पाण्डेय, राहुल शर्मा, डॉ. आदर्श आनंद, परशुराम पाण्डेय, धनंजय तिवारी, जवाहरलाल ,नईम खान, अजय कुमार झा,आशिष रंजन, रंजीत पाण्डेय सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version