Motihari: पं राजकुमार शुक्ल की मनायी गयी पुण्यतिथि

चंपारण सत्याग्रह के अग्रदूत पं राजकुमार शुक्ला की 96 वीं पुण्यतिथि गांधी संग्रहालय में बुधवार को मनायी गयी.

By INTEJARUL HAQ | May 21, 2025 6:05 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. चंपारण सत्याग्रह के अग्रदूत पं राजकुमार शुक्ला की 96 वीं पुण्यतिथि गांधी संग्रहालय में बुधवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित शुक्ला की परिवार के सदस्य रविराज शुक्ल ने प्रेरक गीत से की.अध्यक्षता राय सुन्दर देव शर्मा ने की,जबकि मौके पर एमकेविवि के गांधी शांति अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.युगल किशोर,अमरेंद्र सिंह,अधिवक्ता विनय कुमार सिंह, शशिकला,अनवर आलम अंसारी,अमिता निधि, कौशल किशोर सिंह, शिवनंदन राय,जवाहर प्रसाद,संगीता चित्रांश,अशोक वर्मा,नवनीत कुमार गिरी, ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर प्रगतिशील किसान और किसन श्री से सम्मानित ललन शुक्ला, अजय देव, डॉ आलोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह नवनीत कुमार गिरी एवं आकर्ष कुमार तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संजय कुमार सिंह अभय कुमार मिश्रा, सुरेश चौधरी, अमन चौबे ,अमित कुशवाहा ,अजय कुमार तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, रवि प्रकाश, शिव शंकर सिंह, प्रकाश कुमार द्विवेदी, नरेंद्र कुमार पाठक, संजय सत्यार्थी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version