Motihari: सिटीजन फोरम के संरक्षक मंडल की बैठक में 15 जून को चुनाव कराने का निर्णय

नगर के नागरिकों के संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के संरक्षक मंडल की बैठक मुख्य संरक्षक श्री प्रकाश चौधरी के निवास स्थान पर संपन्न हुई.

By SN SATYARTHI | May 17, 2025 5:23 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . नगर के नागरिकों के संगठन सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के संरक्षक मंडल की बैठक मुख्य संरक्षक श्री प्रकाश चौधरी के निवास स्थान पर संपन्न हुई. बैठक में सिटीजन फोरम की वर्तमान कार्य करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे और सक्रिय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. निर्णय लिया गया कि सचिव सतीश टंडन के नेतृत्व में 25 मई तक सदस्यता अभियान चलाकर नगर के जागरूक एवं सक्रिय नागरिकों को फोरम से जोड़ लिया जाए.मनीष कुमार गुप्ता को फोरम का सह-सचिव मनोनीत किया गया. नगर के ट्रैफिक एवं अतिक्रमण के मुद्दे पर फोरम के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आहूत 22 जनवरी की बैठक में जो 13 सूत्री सुझाव दिया गया था, उसपर अपेक्षित कार्य नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून रविवार को फोरम की आम सभा का आयोजन करके उसमें नए पदाधिकारी का निर्वाचन संपन्न कराया जाए, इस निर्वाचन हेतु संरक्षक अधिवक्ता नरेंद्र देव को चुनाव पदाधिकारी एवं निवर्तमान अध्यक्ष बीरेंद्र जालान को सहायक चुनाव पदाधिकारी मनोनीत किया गया,25 मई तक बने सदस्यों को भी मताधिकार प्राप्त होगा.संरक्षक मंडल की बैठक में मंडल के संयोजक श्रीप्रकाश चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक सदस्या प्रसिद्ध शिक्षाविद शशिकला देवी, संरक्षक बीरेंद्र जालान, अध्यक्ष बिंट्टी शर्मा, सचिव सतीश टंडन उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version