Motihari: रामगढ़वा के रोजगार सेवक के मूल मानदेय से दो साल तक होगी दस प्रतिशत की कटौती

उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने दो साल तक के लिए उनके मूल्य मानदेया में दस प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है.

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 6:40 PM
an image

मोतिहारी. रामगढ़वा प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत के रोजगार सेवक मनोहर प्रसाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने दो साल तक के लिए उनके मूल्य मानदेया में दस प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है.साथ मेठ चुन्नी देवी को हटाकर उनकी जगह जीविका दीदी को रखने का निर्देश दिया है. इन दोनों पर मनरेगा अधिनियम का अनुपालन नहीं करने व मास्टर रोल पर मंजदूरों की उपस्थिति शून्य दिखाने सहित कई गंभीर आरोप है. इनपर लगे आरोपों की जांच करायी गयी,जो सभी आरोप सही पाये गये. डीडीसी ने बताया कि मनेरगा के कार्यपालक अभियंता व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा परिवाद पत्र की जांच की गयी. लछुमनवा में पुल से संगठवा मंदिर तक बांध में मिट्टी भराई कार्य एवं अहिरौलिया में भोला यादव के खेत से लेकर राजेन्द्र साह के पोखर तक कच्चा पईन का उडाई कार्य में पाया गया कि उक्त दोनों योजनाओं में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति मेट द्वारा किया गया है. साथ ही पंचायत रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अहिरौलिया द्वारा मस्टर रौल-11596, 11597, 11598, 11599, 11600, 11601 एवं 11867 में उपस्थिति को शून्य कर मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है,जो काफी गंभीर मामला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version