Motihari: जीविका दीदियों ने रखी परिवहन, ऋण सुविधा, ग्रामीण हाट व प्रशिक्षण केंद्रों से जोड़ने की मांग

देव जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में मंगलवार को तुरकौलिया के निकट महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SN SATYARTHI | May 6, 2025 6:42 PM
an image

Motihari: तुरकौलिया. देव जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में मंगलवार को तुरकौलिया के निकट महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीब 200 जीविका दीदियों ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण हेतु चल रही योजनाएं जैसे महिला पुलिस में 50% आरक्षण, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोषाक योजना आदि, उनके जीवन में बदलाव ला रही हैं. परिवहन की कठिनाइयों पर बात करते हुए दीदियों ने साझा किया कि दूरस्थ विद्यालयों और कॉलेजों तक पहुंचने में छात्राओं को कठिनाई होती है क्योंकि सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने मांग रखी कि सरकारी बस सेवा को तुरकौलिया से आगे मोतिहारी तक विस्तारित किया जाए, ताकि छात्राओं को सुरक्षित और कम रुपया में यात्रा की सुविधा मिल सके. इसके साथ ही दीदियों ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार के सहयोग से स्थायी ग्रामीण हाट की व्यवस्था की जाए, जहां जीविका समूहों की महिलाएं अपने उत्पाद जैसे अचार, मसाले, हस्तशिल्प, अगरबत्ती, सिलाई वस्त्र आदि का प्रदर्शन व विक्री कर सकें. इससे ग्राम स्तर पर महिला उद्यमिता और आर्थिक स्वावलंबन को मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक डी.एन.समदर्शी ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा मोतिहारी स्थित आरएसइटीआइ में विविध प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जैसे अचार निर्माण, पेपर बैग बनाना, ब्यूटीशियन कोर्स, सिलाई-कढ़ाई आदि शामिल है. इन प्रशिक्षणों के माध्यम से महिलाएं न केवल कौशल विकसित कर रही हैं, बल्कि प्रशिक्षण के बाद वे जीविका संगठन या बैंक के माध्यम से महिला नेतृत्व वाले व्यक्तिगत वित्त पोषण से अपना उद्यम भी प्रारंभ कर सकती हैं. कार्यक्रम के समापन पर श्री समदर्शी ने कहा कि यह आयोजन महिला नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त कदम है. जीविका को पहली बार इस तरह के पहल का मौका मिला है. जँहा वो अपनी बातों को रख कर बिहार के नीति में निर्णायक भूमिका निभायेंगी. जीविका दीदियों के आपेक्षायों को सही दिशा देने के लिए जिला प्रशासन भी सख़्त हैं. उनके उपेक्षायों पर ऑन-स्पॉट तुरंत निराकरण भी किया जा रहा है. मौके पर जीविका के सभी स्टाफ समुदायिक समवन्यक अंकुश सोनी संध्या क्षेत्रिय समवन्यक अशोक कुमार के अलवा जीविकोपार्जन विशेषज्ञ राहुल शाह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version