Motihari: नल-जल की समस्या को लेकर कौड़िहार चौक पर प्रदर्शन

नल-जल की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 19 के पार्षद सोनू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को रक्सौल के कौड़िहार चौक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया.

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 10:15 PM
an image

रक्सौल . नल-जल की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 19 के पार्षद सोनू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को रक्सौल के कौड़िहार चौक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया. वार्ड नंबर 19 के स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर के कई समाजसेवी इस आंदोलन में शामिल हुए. आंदोलन के दौरान पार्षद सोनू कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के द्वारा जल संकट के बीच ठीक से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जब लोगों की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा निजी फंड टैंकर मंगाकर पानी की आपूर्ति शुरू की गयी तो नगर परिषद के समरसेबल बोरिंग से उसमें भी पानी भरने से रोक दिया गया. इसके अलावे उनका कहना था कि वर्ष 2018 में नगर परिषद के द्वारा वार्ड नंबर 19 में 540 घरों को कनेक्शन देने के लिए नल-जल का काम कराया गया था, वह काम पूरी तरह से कागज पर हुआ है. 40 लाख रूपये का भुगतान होने के बाद भी, संवेदक के द्वारा काम पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में संवेदक के ऊपर कार्रवाई की जाए और जिन भी लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिल रही है, उनके घरों तक पानी की आपूर्ति सुनश्चित की जाए. धरना प्रदर्शन में शामिल समाजसेवी महेश अग्रवाल ने कहा कि नगर परिषद के पास ठोस प्लान नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हुई है. इधर, पार्षद सोनू गुप्ता के द्वारा धरना दिए जाने के दौरान ही नगर परिषद के द्वारा वार्ड नंबर 19 में दो जगहों पर समरसेबल लगाने का काम शुरू किया गया, जिसके बाद उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने की घोषणा की गयी. मौके पर मंजू साह, पप्पू प्रमुख, चंदन गुप्ता, जयप्रकाश यादव, रजनीश त्रिपाठी, मनोरंजन तिवारी, सुनिल कुमार, भजन गायिका जुही राज सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version