Motihari : मोतिहारी.भारत निर्वाचन आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान कहा कि यदि काेइ मतदाता जरूरी डक्यूमेंट नहीं देता है और प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर प्रपत्र उपलब्ध करा देता है तो ड्राफ्ट प्रकाशन में उसका नाम हरहाल में जोड़ना है. जरूरी दस्तावेजों में से कोई एक बाद में भी प्राप्त किया जा सकता है. कहा कि इस कार्य में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को इंगेज कर उनके साथ बैठक करें. उपनिर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में विपत्र गणना प्रपत्र छूटना नहीं चाहिए, ना ही खोना चाहिए, उसे सुरक्षित रखना होगा. उनके द्वारा जिले में चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रशंसा की गयी. बैठक का आयोजन स्थानीय परिसदन में किया गया था, जहां नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, पूर्वी चंपारण उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, पश्चिम चंपारण के उपनिर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय सहित गन पुनरीक्षण से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मी शामिल थे. कई अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें