Motihari: हस्ताक्षर कर प्रपत्र उपलब्ध कराने वाले वोटर का नाम ड्राफ्ट पब्लिकेशन में हरहाल में जुड़ेगा : उप निर्वाचन आयुक्त

भारत निर्वाचन आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 5, 2025 10:29 PM
an image

Motihari : मोतिहारी.भारत निर्वाचन आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान कहा कि यदि काेइ मतदाता जरूरी डक्यूमेंट नहीं देता है और प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर प्रपत्र उपलब्ध करा देता है तो ड्राफ्ट प्रकाशन में उसका नाम हरहाल में जोड़ना है. जरूरी दस्तावेजों में से कोई एक बाद में भी प्राप्त किया जा सकता है. कहा कि इस कार्य में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को इंगेज कर उनके साथ बैठक करें. उपनिर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में विपत्र गणना प्रपत्र छूटना नहीं चाहिए, ना ही खोना चाहिए, उसे सुरक्षित रखना होगा. उनके द्वारा जिले में चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रशंसा की गयी. बैठक का आयोजन स्थानीय परिसदन में किया गया था, जहां नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, पूर्वी चंपारण उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, पश्चिम चंपारण के उपनिर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय सहित गन पुनरीक्षण से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मी शामिल थे. कई अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.

प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन सौ फॉर्म एप से अपलोड का निर्देश : डीएम

पश्चिम चंपारण के डीएम से उपनिर्वाचन आयुक्त ने ली विस्तृत जानकारी

इधर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी विस में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जुड़े हुए है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि में कार्य पूरा करने की दिशा में तेज गति से कार्य किया जा रहा है. गणना प्रपत्र में कोइ छूटे नहीं, इससे संबंधित निर्देश कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मियों को दिया गया है. पश्चिम चंपारण में भी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, जीविका दीदी आदि को प्रशिक्षित कर सहयोग लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version