Motihari: उप मेयर का ढाई साल पूरा ,कार्यों की दी जानकारी

निगम में विकास कार्यों, योजना व राशि आवंटन में भेदभाव पर जमकर बिफरे उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 17, 2025 10:20 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. निगम में विकास कार्यों, योजना व राशि आवंटन में भेदभाव पर जमकर बिफरे उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद. उन्होंने कहा सभी वार्डों में समान रूप से योजना चयन के साथ का राशि का आवंटन हो.वे मंगलवार को आई एम ए हांल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.उप महापौर डॉ लालाबाबू प्रसाद ने कहा है कि नगर की बेहतर साफ– सफाई, सड़क एवं नाला निर्माण में प्रतिवर्ष कम से कम एक करोड़ का काम प्रत्येक वार्ड में हो रहा है. जाम, अतिक्रमण से शहर वासी को मुक्ति मिले. नगर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो यह लक्ष्य था . कुछ में सफलता मिली है, कुछ में नहीं. उप मेयर का एक दायरा है. बैठकों में हमारे तरफ से हमेशा मांग रहती है, कि सभी वार्डों एवं सभी क्षेत्रों में समान विकास हो. मजबूर होकर पिछले दिनों हमने सशक्त स्थाई समिति की बैठक का बहिष्कार कर बैठक से बाहर निकल गया, क्योंकि बैठक में योजनाओं की सूची नहीं दी गई. योजनाओं की सूची बाद में मुझे विभाग से मिला है तो इसमें भारी असमानता है. एक वार्ड में ढाई करोड़ की योजना है तो किसी वार्ड में एक भी योजना नहीं, किसी वार्ड में मात्र 15 लाख की एक योजना, यह भेदभाव वाला है. मेयर से बार-बार आग्रह किए हैं और अब फिर आग्रह कर रहे हैं कि सभी वार्डों एवं क्षेत्रों पर बराबर राशि दें. भारत सरकार, बिहार सरकार, राधा मोहन सिंह, कृष्णनंदन पासवान डॉ संजय जायसवाल, प्रमोद कुमार नगर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय, चरखा पार्क, गांधी संग्रहालय, सदर अस्पताल, चार ओवर ब्रिज, प्रेरणा पार्क, सुभाष पार्क, मोतीझील विकास करने श राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version