Motihari: किसानों को खरीफ फसल से संबंधित दी गयी विस्तृत जानकारी

ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को खरीफ महाभियान 2025 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 1, 2025 5:39 PM
an image

Motihari: बंजरिया. प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को खरीफ महाभियान 2025 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख, 20 सूत्री अध्यक्ष क्यामूल हक, बीएओ रामपुकर पासवान व अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल कृषि विभाग के वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों के द्वारा किसानों को खरीफ फसल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. वैज्ञानिक संजय कुमार व आशीष राय ने मोटे अनाज की खेती करने पर जोर दिया. कहा स्वस्थ रहना है तो जीवन में मोटे अनाज को अपनाएं. इसकी खेती से कम पूंजी में अधिक लाभ कमा सकते हैं.कृषि समन्वयक नंदकिशोर सिंह ने धान, ढयेचा, अरहर, मक्का, तील बीज एवं स्वीप कार्यक्रम के उद्यान विभाग के योजनाओं के संबंध में जैसे आम, केला, पपीता सहित अन्य बीज और पौधों को लगाने के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर कृषि समन्वयक कामेश्वर सिंह, किसान सलाहकार जितेंद्र सिंह, अभय तिवारी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू यादव, राकेश कुमार, आलोक चौधुर, सोनू पाठक, दीपू चौरसिया, सुरेश प्रसाद, शंकर सर्राफ, चंदन मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version