Motihari: ताजपुर पटखौलिया पंचायत में विकासात्मक शिविर आयोजित

प्रखण्ड क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया पंचायत के रामपुर कोडर स्थित मदरसा में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | May 13, 2025 4:23 PM
feature

Motihari: केसरिया. स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया पंचायत के रामपुर कोडर स्थित मदरसा में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मनरेगा, सांख्यिकी विभाग, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया, जहां मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को शिविर में आये लोगों ने आवास, दाखिल खारिज, फसल अनुदान, राशनकार्ड, जॉब कार्ड आदि से संबंधित आवेदन दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस शिविर में मेडिकल कैम्प लगाया गया, जिसमें करीब चार सौ से अधिक लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दवा मुहैया कराई गयी. शिविर में पहुंची विधायक शालिनी मिश्रा व चकिया एसडीओ शिवानी शुभम ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. विधायक ने मौजूद सभी लोगों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराये. उसके निदान को लेकर हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. वहीं एसडीओ ने कहा कि इस शिविर में आये आवेदनों का 15 से 20 दिनों में निष्पादन किया जाएगा. मौके पर मुखिया भोला कुमार, बीएओ राजेश कुमार, एमओ खुशबू कुमारी, अमित नारायण,विशेश्वर पासवान,दीपक कुमार, स्नेहा कुमारी, विश्वजीत कुमार, राजेश तिवारी, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version