Motihari: मोतिहारी. चैत नवरात्रा के सातवें दिन मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नामो नम. के जयघोष से शहर के पूजा पंडाल गूंज उठे. मां के भक्तों ने शुक्रवार को मतां के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की. उसके बाद 1.21 से अष्टमी तिथि होने के कारण महागौरी की पूजा-अर्चना की. जो अत्यंत गोरी वर्ण वाली एवं शांत स्वभाव वाली मानी जाती है, जो शनिवार को 3.25 बजे तक रहेगा. उसके बाद मां के नवे स्वरूप का पूजन अर्चन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें