तुरकौलिया. महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के तुरकौलिया मे आगमन के दौरान उन्हें अपमानित किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन एवं उत्तराधिकारी संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था, जहां धरना की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष किशोर पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि हम आज़ाद हैं तो सिर्फ़ अपने स्वतंत्रता सेनानी पूर्वजों के त्याग और बलिदान के कारण. गांधी की कर्मभूमि चंपारण में ही उनके प्रपौत्र तुषार गांधी का अपमान किया जाना अत्यंत निंदनीय है. कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के सात दशक बाद भी गांधीवादी विचारधारा पर गोडसेवादी सोच हावी होती जा रही है. अतिथि देवो भवः’ की मर्यादा को भी यहां के एक मुखिया द्वारा तार-तार किया गया है. हम इस घटना की घोर भर्त्सना करते हैं और मांग करते हैं कि संबंधित मुखिया सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. सभा का समापन अमिता निधि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. सभा में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने गांधीवादी मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया. धरना को संबोधित करते हुए रामदेव यादव, विन्द्र सिंह, अमिता निधि, उषा त्रिवेदी, रंजीत पांडेय, मनोज कुमार, संजय कुमार, दिनानाथ राम, सोहनलाल भगत, सुनील कुमार, डी. के. सिंह, राजदेव यादव, रामचंद्र साह, आलम, रवींद्र नाथ सिंह, औरंगजेब आलम, पंकज शर्मा, भोला साहनी, संतु राम, राजकुमार, गणेश कुमार आदि ने भी गहरी नाराज़गी ज़ाहिर की.
संबंधित खबर
और खबरें