Motihari:मोतिहारी . सदर एएसपी के कार्यालय में प्रतिनियुक्त एक सिपाही की नटवरगिरी सामने आयी है. उसने एएसपी शिवम धाकड़ व सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय का फर्जी हस्ताक्षर कर सैकड़ों लीटर डीजल गटक गया. सिपाही 726 अमित कुमार की फ्रॉड गिरी सामने आने पर उसके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि अमित कुमार सदर एएसपी के कार्यालय में प्रतिनियुक्त था. इस दौरान उसने कूपन पर एएसपी शिवम धाकड़ व सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय के कूपन पर फर्जी हस्ताक्षर कर सैकड़ों लीटर डीजल का उठाव कर उसे बेच दिया. मामल सामने आने पर एसपी ने इसकी जांच करायी तो आरोप सत्य पाया गया.सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार के जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को पहले निलंबित किया गया, उसके बाद नगर थाने में उसपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बताया जाता है कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि अमित ने दोनों अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर कर चार सौ लीटर से अधिक डीजल की चोरी की है.अभी जांच चल रही है. चार सौ लीटर से अधिक डीजल की चोरी का मामला सामने आ सकता है. सिपाही की नटवरगिरी उजागड़ होते ही पुलिस पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक के होश उड़ गये. महकमे में हड़कम्प मचा गया.
संबंधित खबर
और खबरें