पूर्वी चंपारण के इन क्षेत्रों में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की होगी स्थापना

सीमावर्ती क्षेत्र घोड़ासहन में बनने वाले बिहार पुलिस तथा बीएमपी प्रशिक्षण कैप के भूमि का स्थल निरीक्षण करने गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र हरकिशोर राय व एसपी स्वर्ण प्रभात घोड़ासहन पहुंचे.

By SN SATYARTHI | April 3, 2025 5:11 PM
an image

Motihari news : घोड़ासहन. सीमावर्ती क्षेत्र घोड़ासहन में बनने वाले बिहार पुलिस तथा बीएमपी प्रशिक्षण कैप के भूमि का स्थल निरीक्षण करने गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र हरिकिशोर राय व एसपी स्वर्ण प्रभात घोड़ासहन पहुंचे. इस दौरान डीआईजी एवं एसपी द्वारा पूर्व से चिन्हित घोड़ासहन कॉलेज के पास 50 एकड़ तथा शहर से सटे श्रीपुर में 90 एकड़ भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया. वहीं बनने वाले भवन व मैदान का भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. बताया गया कि बिहार सरकार के निर्देश पर अधिकारियों की टीम भूमि का स्थल निरीक्षण कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में निर्माण हो रहे महिला बैरक भवन का जायजा लिया. थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज सही कार्य कर रहा या नहीं इसका भी जांच किया गया. साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा किया गया. निरीक्षण के मौके पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर रंजय कुमार,सीओ आनंद कुमार,थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version