Motihari: डीआइजी ने जिले के 50 बदमाशों की मांगी आपराधिक इतिहास की जानकारी

पूर्वी चम्पारण अपराध मुक्त होगा. शराब तस्करों से लेकर भू-माफियाओं व गंभीर अपराध में शामिल बदमाशों की हेकरी निकलेगी.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 18, 2025 9:50 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.पूर्वी चम्पारण अपराध मुक्त होगा. शराब तस्करों से लेकर भू-माफियाओं व गंभीर अपराध में शामिल बदमाशों की हेकरी निकलेगी. बहुत जल्द सभी सलाखों के अंदर होंगे, क्योंकि यहां के 50 के करीब शराब तस्कर, भू-माफिया के साथ-साथ गंभीर अपराध में संलिप्त बदमाशों की सूची चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के टेबल तक पहुंच गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक बदमाशों की सूची बनायी. उनपर कार्रवाई के लिए डीआईजी के पास पूरी लिस्ट भेजी है. डीआइजी हरिकिशोर राय भी एक्शन लिया है. उन्होंने दो दिनों के अंदर उक्त सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास मांगा है, ताकि उनके विरुद्ध ठोस साक्ष्य के साथ कड़ी कार्रवाई की जा सके. बदमाशों की लिस्ट में सबसे उपर एक नम्बर पर ढाका आजाद चौक के रूपेश कुमार का नाम है. उसके बाद झौआराम के भवानी सिंह, तुरकौलिया शंकर सरैया परसौनी के रंजीत राय, हेनरी बाजार के किशु साह, बलुआ चिकपट्टी के भोला चौधरी, रामगढवा के अच्छेलाल साह, जीवधारा के रंजीत गुप्ता, चंदन कुमार, मुफस्सिल टिकुलिया के मुखी राय, कोटवा महरानी बैरिया के संजय यादव, रक्सौल के मुकेश कुमार, सुनील कुमार, चिरैया सपगढा के गुड्डु राय, घोड़ासहन कदमवा के अवधेश साह, केसरिया बैरिया के अरूण सहनी, चिरैया दिपही गांव के विक्की तिवारी, चकिया के अशोक साह, गोविंदगंज खजुरिया के राहुल सिंह, कुंडवाचैनपुर के सचिन कुमार, छतौनी के देवा गुप्ता सहित अन्य का शामिल शामिल है. एसपी ने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास एकत्रित कर डीआईजी के पास बहुत जल्द भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version