Motihari: डीआइजी ने किया डीएसपी ऑफिस का निरीक्षण

सिकरहना. डीआइजी हरकिशोर राय ने गुरुवार की शाम ढाका स्थित डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया.

By AMRITESH KUMAR | June 27, 2025 6:07 PM
an image

Motihari: सिकरहना. डीआइजी हरीकिशोर राय ने गुरुवार की शाम ढाका स्थित डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. डीआईजी के पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआईजी ने डीएसपी कार्यालय में पहुंचकर कागजातों व रिकॉर्ड का अवलोकन किया. डीआइजी ने साफ शब्दों में कहा कि शराब तस्करी व होडिलेवरी सिस्टम पर रोक लगायें ,सिकरहना अनुमंडल नेपाल सीमा से जुड़ा है ऐसे में शराब के साथ अन्य तस्करी व अपराधियों के आवागमन परन नजर रखें . किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार के अलावा अनुमंडल के सभी थानों के एसएचओ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version