Motihari: मोतिहारी . चंपारण परिक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साइबर अपराधों पर नियंत्रण व रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. साथ ही साइबर फ्रॉड के बड़े कांडों की समीक्षा भी की. साथ ही कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीआईजी ने हाल के दिनों में बड़े साइबर अपराध पर की गई कार्रवाई पर साइबर डीएसपी अभिनव परासर सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा भी की. गौरतलब हो कि साइबर थाना की पुलिस ने सप्ताहभर से कम दिन पहले पहाड़पुर में फर्जी तरीके से राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा किया था. मामले में कुल चार साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया गया था. डीआईजी ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का तार और किन-किन जिलों में जुड़ा है, वहां भी जाकर गिरोह का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें