Motihari: प्रखंड कार्यालय में लगाया दिव्यांग शिविर

जरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | May 6, 2025 6:04 PM
an image

Motihari: बंजरिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिव्यांग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से रूबरू हुये. जिसमें विभाग के अधिकारी दिव्यांग बच्चों की समस्याओं को सुने और उनका मौके पर ही जांचोपरांत निस्तारण भी किया. शिविर में करीब 30 लाभुकों ने अपना कागजात जमा किया. बंजरिया पीएचसी प्रभारी डॉ. समीर कुमार ने बताया कि दिव्यांग शिविर का आयोजन बंजरिया कार्यालय के सभागार में किया गया, जहां दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआइडी कार्ड निर्गत जाएगा. गौरतलब है कि सरकार का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता के प्रतिशत का प्रमाणीकरण करने, यूडीआइडी कार्ड निर्गत कर देश के किसी भी भाग में स्वास्थ्य सहित सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अधिकृत बनाना है. मौके पर डॉ. साजिया तरनूम, फार्मासिट मार्कण्डेय सिंह, सीएचओ महेश चंद्र सेनी, पीएलभी मनोरंजन शर्मा, मुकेश कुमार, एएनएम विभा सिंह, पंचायत सचिव कमल बैठा, उपेन्द्र राय, श्यामल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version