Motihari: गिरते भू-जल स्तर व नल जल योजना सुचारू रूप से कार्य न करने पर असंतोष

सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के चौथे कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक फोरम के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में फोरम उपाध्यक्ष रणजीत कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.

By HIMANSHU KUMAR | July 23, 2025 4:58 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के चौथे कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक फोरम के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आर्य विद्यापीठ विद्यालय के प्रेक्षागृह में फोरम उपाध्यक्ष रणजीत कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. सर्वप्रथम महासचिव धर्मवर्धन प्रसाद द्वारा पिछले बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन को सभा के द्वारा अनुमोदित किया गया. गिरते भूजल-स्तर के कारण नगर में सभी जगह नल-जल योजना के अन्तर्गत निर्बाध जल की उपलब्धता, वर्तमान एवं भविष्य के लिए महसूस की जा रही है. फोरम द्वारा नगर में सभी जगह नल-जल योजना सुचारू रूप से कार्य नहीं होने पर असंतोष एवं चिंता व्यक्त की गई और निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं बुडको पदाधिकारी का ध्यानाकर्षण किया जाए. वृद्धजन सेवा की शुरुआत वार्ड नंबर 36 मे पूर्व अध्यक्ष विन्टी शर्मा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया.आगामी कार्यक्रमों पर विचार करते हुए फोरम के संरक्षक बीरेंद्र जालान ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र के साथ फोरम का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. पूर्व सचिव राम भजन एवं सुधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में करने का निर्णय लिया गया. फोरम के उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने मतदाता जागरूकता को लेकर कई सुझाव दिए जिस पर फोरम आगे कार्य करेगा. बैठक में पूर्व अध्यक्ष बिंन्टी शर्मा, बीरेंद्र जालान, अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉक्टर रणजीत कुमार सचिव धर्म वर्धन प्रसाद, पूर्व सचिव राम भजन, चंदू मिश्रा, डॉ कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version