Motihari: मोतिहारी. कार्य में लापरवाही बरतना और विभाग का आदेश नहीं मानना जिला मत्स्य पदाधिकारी नूतन को महंगा पड़ गया है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. सरकार के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी किया हैं, जिसमें बताया है कि मत्स्य पदाधिकारी के कार्य में शिथिलता के कारण प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध भौतिक और वित्तीय उपलब्धि प्रभावित हुई है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत नया तालाब निर्माण एवं अन्य अवयव तथा राज्य योजना अंतर्गत समेकित चौर योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है सहित अन्य दर्जनों मामले का जिक्र किया गया. इसलिए इन्हें तत्काल निलंबित करते हुए मत्स्य पदाधिकारी नूतन का मुख्यालय उप मत्स्य निदेशक कार्यालय मुजफ्फरपुर बनाया गया है. विभाग के इस कारवाई से मछुआरा संघ के अध्यक्ष व राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता राज कुमार निषाद ने सरकार इस निर्णय की तारीख की है. उन्होंने कहा कि जिले में मछुआरा का सभी कार्य इनके कार्य अवधि में प्रभावित हो रहता था.
संबंधित खबर
और खबरें