जिलाधिकारी ने लिया डिस्पैच सेंटर का जायजा

कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर का जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने शुक्रवार को जायज लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:00 PM
feature

चकिया. अनुमंडल मुख्यालय में कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर का जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने शुक्रवार को जायज लिया.अधिकारी द्वय ने वहां उपस्थित मतदान कर्मियों से मिलकर उपलब्ध कराये गये सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि मतदान के दिन सभी कर्मी एवं पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे एवं आपसी सहयोग बनाकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराएंगे.जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित कराने हेतु सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है.मतदान केंद्र पर पैरा मिलिट्री फोर्स सहित जिला सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए हैं. सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारी लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए जिला के 50% मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था कराई गई है.लाइव वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर सेंट्रलाइज्ड सिस्टम बनाया गया है. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है .जहां सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नंबर जारी किए गए हैं.कंट्रोल रूम के जारी नंबर पर मतदान कर्मी अथवा आम मतदाता मतदान से संबंधित सूचना दे सकते हैं जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा.इस मौके पर जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान ने जिला के सभी मतदाताओं से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने की अपील भी की .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version