Motihari: माेतिहारी. जिले में खाद्य, तेल एवं तेलहन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में कृषि विभाग की बैठक हुयी, जिसमें डीएम ने राष्ट्रीय खाद्य, तेल एवं तेलहर (कृषन्नौती) योजना के तहत तेलहन, सोआबीन, मुंगफली, राई, सरसो, तील, सूर्यमुखी, नाइजर, कुशुम की खेती का बढ़ावा देने का निर्देश दिया. कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले को निर्धारित किये गये भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के बाद जिले के लिए एनएमइओएस सीट का वार्षिक योजना तैयार किया जाए. इसके लिए परीक्षण कर नमूना संग्रह करना एवं बीजों का वितरण किसानों के बीच किया जाए. साथ ही उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए. कहा कि समूह में किसानों को अधिकतम समर्थन देने के लिए एनएमईओओएस गतिविधियों के साथ फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि ऋण, मधुमक्खी पालन आदि प्रासंगिक योजनाओं को लागू करना सुनिश्चित किया जाए. जिला कृषि परियोजना निदेशक आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीआई राज्य के प्रतिनिधि संगठन, सहकारी समिति लिमिटेड आदि मौजूद रहे
संबंधित खबर
और खबरें