Motihari: निर्माणाधीन राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का डीएम ने किया निरीक्षण

राजकीय कल्याण छात्रावा भवन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय तुरकौलिया का डीएम ने निरीक्षण किया.

By INTEJARUL HAQ | June 18, 2025 6:22 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग , पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 520 आसन् वाले राजीय कल्याण छात्रावा भवन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय तुरकौलिया का डीएम ने निरीक्षण किया.कार्य की गुणवत्ता को देखा और समय पर निर्माण कार्य पुरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया. 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 46,35,28,000 रुपये 27 सितंबर 2022 को व तकनीकी स्वीकृति की राशि 44,79,16,511 दिनांक 23 अप्रैल-2023 को मिली थी. भवन निर्माण विभाग इस काम को अंजाम दे रही है. इस योजना के तहत दो छात्रावासों की संरचना निर्माण का काम पूरा हो चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version