Motihari: मोतिहारी-समाहरणालय परिसर में स्थित ईवीएम-वीवी पैट वेयर हाउस का सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और उसके सुरक्षा व्यवस्था व रख-रखाव की जानकारी ली. बताया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक तीन माह में वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा की जानकारी ली और वहां प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ निगरानी करने का निर्देश दिया. कहा कि इस मामलें में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान पूरे परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. माैके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें