Motihari: अधिक क्षमता वाले मोटर व मोटे पाइप के साथ बोरिंग कराने का निर्देश
नप क्षेत्र में काम करने वाले कनीय अभियंताओं की एक बैठक कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
By AJIT KUMAR SINGH | July 21, 2025 4:36 PM
Motihari:
रक्सौल.
सीमावर्ती शहर में जारी जल संकट के बीच नगर परिषद के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को नप क्षेत्र में काम करने वाले कनीय अभियंताओं की एक बैठक कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जल संकट के कारण लोगों को हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा की गयी, साथ इस समस्या के ठोस निदान को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के द्वारा दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नल-जल और जलापूर्ति के संबंध में लोगों की जो भी शिकायत आती है, उसका निदान सुनिश्चित तौर पर करना है. उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं को यह निर्देश दिया कि जलापूर्ति के शिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदन की फाइलिंग करनी है और एक तय समय सीमा के अंदर उसका निष्पादन कराया जाना है. इसके अलावे, वर्तमान में जो भी बोरिंग करायी जा रही है. उसको अधिक क्षमता वाले मोटर तथा मोटे पाइप के साथ बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया ताकि कम से कम एक बोरिंग से 100 से अधिक घरों को कनेक्शन दिया जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. कुमार ने कहा कि जल संकट की इस घड़ी में जो समाधान किया जा रहा है, वह कुछ सालों तक लोगों को राहत दे, ऐसी कोशिश करनी है. 5 एचपी से अधिक पॉवर का मोटर बोरिंग में लगाने का निर्देश दिया गया ताकि घरों तक पानी पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. बोरिंग के साथ-साथ पाइपलाइन बिछा कर घरों तक कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था भी करने का निर्देश सभी कनीय अभियंता को दिया गया. वहीं नल-जल योजना के कनेक्शन में मोटर लगाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश भी कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के द्वारा दिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को इस समस्या से जल्द से जल्द निदान मिले, इसको लेकर हमारी टीम काम कर रही है. जहां नल-जल है, वहां आपूर्ति की जा रही है. वहीं जहां अभी नल-जल की सुविधा नहीं है, वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. नल-जल को लेकर प्राप्त शिकायतों का भी निष्पादन कराया जा रहा है. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, कनीय अभियंता राज कुमार राय, विवेक कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .