Motihari: हरसिद्धि .प्रखंड के कई पंचायत में शुक्रवार को डीपीओ मोतिहारी ने औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर स्थानीय प्रमुख जानकी देवी के द्वारा आवेदन दिया गया था. जिसके आलोक में डीपीओ मोतिहारी शिव कुमार एवं अपने अन्य पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड के पांच पंचायत का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में 18 विद्यालय का जांच हुआ, जिसमें 13 विद्यालय में मध्याह्न योजना में अनियमितता पाई गयी. जिसको लेकर डीपीओ के द्वारा विद्यालय के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि कृतपुर पंचायत, मटियारिया पंचायत, भादा पंचायत, जागापाकड व मानिकपुर में 18 विद्यालयों का जांच हुआ जिसमें पांच विद्यालय सही पाए गए. 13 विद्यालय में मध्याह्न को लेकर काफी अनियमितता पाई गयी. जिसको लेकर कार्रवाई की गई है. डीपीओ ने बताया कि प्रखंड में समय के अनुसार सभी विद्यालय का औचक निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन से जुड़े योजनाओं की जांच की जाएगी. निरीक्षण के दौरान डीपीओ मोतिहारी जिला साधन सेवी जितेंद्र कुमार, किरण कुमारी, उमाशंकर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. जांच को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें