Motihari : छौड़ादानो में खुलेगा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय

पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड के एकडरी पंचायत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय खुलेगा. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र की सरकार ने इसकी मंजूरी दी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 27, 2025 10:26 PM
an image

Motihari : माेतिहारी .पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड के एकडरी पंचायत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय खुलेगा. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र की सरकार ने इसकी मंजूरी दी है. एकडरी पंचायत में विद्यालय भवन के लिए 1.2 एकड़ जमीन चिह्नित कर विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहां से अनुमोदन होने के साथ भवन निर्माण की दिशा में पहल की जाएगी. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय का निर्माण भारत सरकार की एक पहल है जो देश में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. विद्यालय का उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना है.यहां के छात्र-छात्राओं को शोद्ध कराने या विज्ञान के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस तरह के विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है.

वैज्ञानिक क्षमता का विकास

उच्च शिक्षा में अहम रोल

ये विद्यालय छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते हैं.वर्ग 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई यहां होती है. छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है. 12वीं में भौतिकी,रसायण शास्त्र,जीव विज्ञान व गणित पर फोकस रहता है.

कहते हैं अधिकारी

शशि भूषण तिवारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version