Motihari : माेतिहारी .पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो प्रखंड के एकडरी पंचायत में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय खुलेगा. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र की सरकार ने इसकी मंजूरी दी है. एकडरी पंचायत में विद्यालय भवन के लिए 1.2 एकड़ जमीन चिह्नित कर विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहां से अनुमोदन होने के साथ भवन निर्माण की दिशा में पहल की जाएगी. जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान विद्यालय का निर्माण भारत सरकार की एक पहल है जो देश में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. विद्यालय का उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना है.यहां के छात्र-छात्राओं को शोद्ध कराने या विज्ञान के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस तरह के विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें