Motihari: मोतिहारी. महापुरुष प्रतिमा संरक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में चंपारण की फिल्म चम्पारण सत्याग्रह को फिल्म फेस्टिवलों में देश-विदेश में मिली कामयाबी को ले फिल्म के लेखक अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना को सम्मानित किया गया. मीना बाजार स्थित श्री हनुमान जी मंदिर के प्रशाल में मुख्य अतिथि पीठाधीश नरसिंह बाबा आश्रम श्री मुरारी बाबा एवं संस्था के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी अमरेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.इस अवसर पर फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के ट्रेलर का विशेष प्रसारण बड़े स्क्रीन पर किया गया. मौके पर मौजूद समाजसेवी अशोक ग्रोवर ने कहा कि मैं फिल्म चम्पारण सत्याग्रह के निर्माण में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप से जुड़ा हुआ हूं. फिल्म काफी अच्छी बनी है. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का निर्माण करके डा. राजेश अस्थाना ने चम्पारण के इतिहास से लोगों को अवगत कराने का काम किया है मौके पर डा. शुभम, उपेन्द्र पटेल, अमन राज, पत्रकार तेजस्वी, ब्रजकिशोर पांडेय, राहुल शर्मा, अजय मिश्रा, रवि कुमार, शिवेश कुमार, राजेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें