मोतिहारी में पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश, इस बात को लेकर युवकों से हुई थी झड़प

Bihar News: मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने जमकर हंगामा किया. मलग बाबा चौक पर उन्होंने न केवल सड़क जाम की, बल्कि पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की. एक युवक ने होमगार्ड से हथियार छीनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया.

By Anshuman Parashar | March 17, 2025 11:03 AM
an image

Bihar News: मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मलग बाबा चौक पर रविवार रात शराब के नशे में दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन साह और भोला साहनी नाम के दोनों युवक नशे में धुत होकर राहगीरों को परेशान कर रहे थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों ने पुलिसकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी और सड़क पर जाम लगाने लगे.

पुलिस से बदसलूकी, हथियार छीनने की कोशिश

स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब होमगार्ड जवानों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान टिमन साह ने एक होमगार्ड जवान का हथियार छीनने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और टिमन साह को दबोच लिया लेकिन उसका साथी भोला साहनी मौके से फरार हो गया.

FIR दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी

घटना को लेकर दरोगा मनोज कुमार सिंह के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: यमन पर हमला, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर कौन?

शराबबंदी के बावजूद नशाखोरी पर लगाम नहीं

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब माफिया चोरी-छिपे अवैध शराब की आपूर्ति कर रहे हैं जिससे नशाखोरी के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version