Motihari: डीएसपी ने बंजरिया थाना का किया निरीक्षण

वपदस्थापित सदर वन डीएसपी दिलीप कुमार ने योगदान के उपरांत मंगलवार देर संध्या में बंजरिया थाना पहुंच कर थाना का औचक निरीक्षण किया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | July 23, 2025 5:59 PM
an image

Motihari: बंजरिया. नवपदस्थापित सदर वन डीएसपी दिलीप कुमार ने योगदान के उपरांत मंगलवार देर संध्या में बंजरिया थाना पहुंच कर थाना का औचक निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो समेत अन्य अधिकारियों से केस व क्षेत्र की जानकारी लिये. थानाध्यक्ष के कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. थाना परिसर में साफ – सफाई, जब्त गाड़ियों के रख – रखाव, हाजत, सिरिस्ता सहित अन्य विभागीय कागजातों की जांच कर लंबित कांडों की समीक्षा कर कई दिशा – निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को पुलिसिंग में कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दिया. तथा पब्लिक – पुलिस फ्रेंडली संबंध पर बल दिया.मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, थाना लेखक सुरेश कुमार निराला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version