पूर्वी चंपारण में इन्हें मिली जिला कांग्रेस की जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष

ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय को पुनः जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी चंपारण का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है.

By SN SATYARTHI | April 2, 2025 4:43 PM
an image

Motihari news : मोतिहारी. ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय को पुनः जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी चंपारण का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने उनकी इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. नगर अध्यक्ष ओसैदूर रहमान खान द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि पार्टी ने हमें पार्टी पुनः जिला अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, राज्यसभा सांसद पूर्व अध्यक्ष बिहार कांग्रेस कमिटी अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी का आभार प्रकट करता हूं. अभिनन्दन समारोह में शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और मजबूत होगा तथा पार्टी को आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा. प्रो. विजय शंकर पांडे एवं विनय कुमार सिंह ने कहा कि श्री राय को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के आलाकमान को आभार की. उन्होंने पुनः ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय को जिला अध्यक्ष का पदभार दिया. मौके पर ललन राय, रवींद्र पांडे, किरण कुशवाहा, डॉ. आदर्श आनंद, आबिद हुसैन, सभापति सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी, नसीम अख्तर, रंजीत पांडे, हरीकिशोर पटेल, सौरव कुमार, चंदेश्वर सिंह, डॉ परवेज आलम, गुलरेज अहमद, रवि रंजन नेता, रंजन शर्मा, मुकुंद कुमार, लालू यादव, हिमांशु दुबे आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version