Motihari: मोतिहारी. एस.एम. मोइनुल हक ट्रॉफी के लिए खेली जा रहे 72 वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के ग्रुप -बी का पहला मैच यमुना भगत स्टेडियम बरौनी में खेला गया, प्रतियोगिता के पहला मैच पूर्वी चम्पारण बनाम हाजीपुर रेल के बीच खेला गया,जहां पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियाें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाजीपुर रेल को 4-3 से पराजित कर मैच जीत लिया. खेल के 28 वें मिनट पर पूर्वी चम्पारण के जर्सी नंबर- 12 चंदन कुमार ने एक गोल कर स्कोर 1-0 किया. उसके बाद 40 वें मिनट पर जर्सी नंबर- 10 अलीशाद अली ने एक गोल कर स्कोर 2-0 किया,उसके बाद 42 वें एवं 50 वें मिनट पर हाजीपुर रेल के जर्सी नं- 5 शिवांग कुमार ने दो गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया. फिर 57 वें मिनट पर जर्सी नं- 19 दीपक कुमार ने एक गोल कर स्कोर 3-2 किया, फिर 58 वें मिनट पर हाजीपुर के जर्सी नंबर- 9 हस्मतदीप सिंह ने एक गोल कर स्कोर 3-3 कर स्कोर बराबर कर दिया. उसके बाद 75 वें मिनट पर पूर्वी चम्पारण के जर्सी नंबर-12 चंदन कुमार ने अपना दूसरा गोल कर स्कोर 4-3 किया जो अंत तक कायम रहा.शनिवार को दूसरा मैच पूर्वी चम्पारण व पश्चिमी चम्पारण के बीच खेला जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें