Motihari: मोतिहारी. सदर अस्पताल के प्रांगण में अप्रैल 2017 में इस्ट चंपारण लायंस क्लब के द्वारा प्याऊ की स्थापना की गई थी, जो कई वर्षों से यह प्याउ, मशीनरी खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ था लेकिन अध्यक्ष लायन चन्दन कुमार और इस प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धारकर्ता ब्रावो फाउंडेशन के चेयरमैन ला राकेश पाण्डेय के प्रयास और सहयोग से जिला 322 ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गणवंत मल्लिक के हाथों सोमवार को पुनः उद्घाटन हुआ इस विषय में क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि प्याऊ की क्षमता एक घंटे में 250 लीटर पानी प्यूरिफाई करके देगी. सदर अस्पताल के पदाधिकारियों को अध्यक्ष ने धन्यवाद कहा कि आप लोगो के सहयोग के कारण ही आज हमलोग इस सेवा को दे पा रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित क्लब के वरीय सदस्य लायन मनोज जयसवाल, अमरनाथ साहू, सुजीत कुमार सिंह, ला. अजय आजाद, ला. अजय सुमन, निलेश रंजन, आदित्य सिंह, सोनल सरस्वती , सच्चिदानंद पटेल , अनिल वर्मा, ला.कुमार गौरव ,लोकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे .
संबंधित खबर
और खबरें