Motihari:अनुमंडल में पूरे अकीदत के साथ मनाया गया ईद उल अजहा

अनुमंडल क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शुक्रवार को पूरे अकीदत और भाईचारे के साथ मनाया गया.

By HIMANSHU KUMAR | June 7, 2025 6:05 PM
an image

Motihari: चकिया. अनुमंडल क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शुक्रवार को पूरे अकीदत और भाईचारे के साथ मनाया गया. सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. इलाके की सभी ईदगाहों व मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की गई और देश-दुनिया में अमन-चैन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई. मेहसी स्थित मिर्ज़ापुर ईदगाह में सबसे बड़ी नमाज अदा की गई जहां हजारों की संख्या में नमाज़ी उमड़े. लगभग 10 हज़ार से अधिक नमाज़ियों ने एक साथ ईद-उल-अजहा की नमाज़ पढ़ी.नमाज़ की इमामत मौलाना अमजद अली मनज़री ने की.नमाज़ के बाद मौलाना ने विशेष खुतबा (उपदेश) देते हुए लोगों से एकता, भाईचारा और इंसानियत के मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया में अमन, विकास और सलामती की दुआ की. ईदगाह में दूसरी जमाअत में हाफिज इरशाद आलम ने नमाज़ अदा कराई.नमाज़ के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और समाज में सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया.अनुमंडल क्षेत्र के कुंअवा, शेखी चकिया, ईमादपट्टी, रानीगंज मोहल्ला,अहिरौलिया, ढरगावां, बथना, हरपुरनाग, सराय बनवारी, क़ाज़ी चक, कोठिया हरिराम समेत अन्य ईदगाहों में भी मुस्लिम भाइयों ने नमाज़ अदा की. पर्व के दौरान चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व मेहसी थानाध्यक्ष सानू गौरव स्वयं दलबल के साथ क्षेत्र में गश्त करते रहे. प्रशासन ने हर संभावित स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतज़ाम किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version