Motihari: मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के सिरसा नदी में नहाने गये दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. मृतकों में मच्छहां वार्ड 10 के रामाधार राम के पुत्र रोहित कुमार (22) व अवधेश राम के पुत्र श्याम कुमार (16) शामिल हैं. श्याम कुमार इंटर का छात्र था. रोहित बाहर में मजदूरी करता था. वह 10 दिन पहले बाहर से अपने गांव आया था. दोनों का घर आसपास में ही है. बताया जाता है कि मच्छहां के आठ दोस्त एक साथ नदी में नहाने के लिए निकले थे. रोहित व श्याम के साथ रमेश, रामबाबू व धनाई के साथ दो अन्य युवक नहाने के लिए सिरसा नदी घाट पर पहुंचे. आठों दोस्तों ने नदी में एक साथ छलांग लगायी. इस दौरान रोहित व श्याम गहने पानी में चले गये. बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन जलकुंभी में दोनों का पैर फंस गया. इसके कारण नदी से बाहर नहीं निकल पाये. डूबने से दोनों की मौत हो गयी. साथ गये अन्य दोस्तों ने उनके डूबने की खबर परिजनों सहित ग्रामीणाें को दी. देखते ही देखते नदी घाट पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. गोताखोरों ने नदी में घुसकर दोनों को बाहर निकला. परिजन दोनों को एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. एक किशोर सहित दो की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. रोहित व श्याम के परिजन कलेजा पीट-पीट कर रो रहे थे. अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि शवों काे पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवदेन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें