Motihari: विस चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त 16 मई को आयेंगे मोतिहारी

बिहार विधान सभा चुनाव तैयारी की समीक्षा को लेकर भारत सरकार के चुनाव आयुक्त नयी दिल्ली डॉ विवेक जोशी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंच रहे हैं

By SATENDRA PRASAD SAT | May 14, 2025 9:39 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. बिहार विधान सभा चुनाव तैयारी की समीक्षा को लेकर भारत सरकार के चुनाव आयुक्त नयी दिल्ली डॉ विवेक जोशी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंच रहे हैं, जो इवीएम का फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की समीक्षा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार 16 मई को मोतिहारी पहुंचेंगे और 17 मई की सुबह समाहरणालय स्थित इवीएम सह वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत वे बेतिया के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. चुनाव आयुक्त भारत सरकार का दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण जिला के डीएम सौरभ जोरवाल बेहतर कार्य व चुनाव संचालन को ले राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आकर सम्मानित हो चुके है. वहीं दूसरी ओर विधान सभा चुनाव की दृृष्टि से बिहार में पूर्वी चंपारण पटना के बाद दूसरा जिला है, जहां 12 विधान सभा क्षेत्र है. नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पूर्वी चंपारण की संवेदनशीलता हर मायने में बनी रहती है. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि पूर्वी चंपारण में 12 विधान सभा है और करीब 36 लाख वोटर है. चुनाव के लिए करीब 3511 मतदान केंद्र बनाया गया हे, जिसमें सर्वाधिक मतदान केंद्र पीपरा में करीब 358 है. अधिक वोटर व विधान सभा वाले पूर्वी चंपारण में तैयारी की समीक्षा कैसी है और आगे कैसे करना है, इस पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त दिशा निर्देश दे सकते है. उनके दौरे को ले तैयारी आरंभ कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version