Election in RJD: मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के जिला संगठन ढाका के जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान लोग आपस में ही भिड़ गये जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे को देखते हुए जिलाध्यक्ष चुनाव को स्थगित कर दिया गया. पूर्वी चंपारण में ढाका के लिए राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव चल रहा था. तभी निवर्तमान जिलाध्यक्ष नूर आलम खा और पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हामिद रेजा के समर्थक चुनाव के दौरान आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक भी सामने आ गये. भारी हंगामे के चलते इस चुनाव को ही स्थगित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें