राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हुई मारपीट, भारी हंगामे के बाद स्थगित हुआ चुनाव

Election in RJD: निवर्तमान जिलाध्यक्ष नूर आलम खा और पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हामिद रेजा के समर्थक चुनाव के दौरान आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक भी सामने आ गये. भारी हंगामे के चलते इस चुनाव को ही स्थगित कर दिया गया.

By Ashish Jha | June 11, 2025 7:04 AM
an image

Election in RJD: मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के जिला संगठन ढाका के जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान लोग आपस में ही भिड़ गये जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे को देखते हुए जिलाध्यक्ष चुनाव को स्थगित कर दिया गया. पूर्वी चंपारण में ढाका के लिए राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव चल रहा था. तभी निवर्तमान जिलाध्यक्ष नूर आलम खा और पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हामिद रेजा के समर्थक चुनाव के दौरान आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक भी सामने आ गये. भारी हंगामे के चलते इस चुनाव को ही स्थगित कर दिया गया.

अब लालू यादव करेंगे फैसला

जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिल सहनी ने हंगामे को देखते हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव को स्थगित कर दिया. इसके बाद वहां सन्नाटा पसर गया. लोग अपने घर के लिए रवाना हो गये. लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी की शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होते रहता तो स्थगित करने की नौबत नहीं आती. चुनाव स्थगित होने से कुछ लोग मायूस नजर आए. पूरी स्थिति से अवगत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कराया गया है. अब आगे उनके निर्देश के बाद ही जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version