Motihari: टीआइएस में हुई बाल संसद की चुनावी प्रक्रिया

नगर परिषद के साहेबगंज रोड स्थित ट्रांसेनडेंस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ.

By HIMANSHU KUMAR | May 3, 2025 3:59 PM
feature

Motihari: चकिया. नगर परिषद के साहेबगंज रोड स्थित ट्रांसेनडेंस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ .इस दौरान प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, पी.टी.आई. तनवीर हयात खान एवं उप प्रधानाध्यापक शेख अमानुल्लाह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे. छात्र-छात्राओं ने काफी उत्सुकता के साथ इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया.बच्चों ने अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार के क्रम संख्या पर मोहर लगाई .मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक साएम नासिर ने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि इस माध्यम से बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बाबत जानकारी हो. उन्होंने बाल संसद को विद्यालय के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताया.प्रबंधक ने कहा कि स्कूल बच्चों के माध्यम से प्रतिवर्ष विद्यालय में संचालित कार्यक्रम की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक बाल संसद का गठन करता है.जिससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है.बाल संसद की चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत गठित कमिटी की उपस्थिति में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ.इसमे चयनित उम्मीदवारों को प्रार्थना सभा के दौरान शपथ ग्रहण दिलवाई गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version